नई दिल्ली/नोएडा:अगर आप ब्रांडेड कंपनियों के शैंपू प्रयोग करते हैं तो जरा सावधानी खरीदें, क्योंकि शैंपू नकली हो सकता है. दरअसल, नोएडा थाना फेस टू पुलिस ने हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के प्रोडक्ट्स क्लीनिक प्लस और डव शैम्पू के नकली पाउच बनाने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
इनके कब्जे से डव पाउच शैम्पू, क्लीनिक प्लस पाउच शैम्पू, रोल डव पाउच, रोल क्लीनिक प्लस पाउच, कैमिकल भरे हुये ड्रम, प्लास्टिक के कटे हुए ड्रम, लोहे के खाली ड्रम, एयर कम्प्रैशर, पैकिंग मशीन और इलैक्ट्रोनिक वजन कांटा बरामद किए गए हैं. आरोपियों के नाम मनीष , मोनू और योगेश है.