नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा थाना सेक्टर-58 पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 स्थित LIC बिल्डिंग के पास से ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये लोग ATM कार्ड बदलकर लाेगाें काे ठगते. इसके अलावा अकाउंट को हैक कर उस में फर्जी तरीके से पैसा डलवाते थे. इन लोगों ने अब तक सैकड़ों लोगों के साथ ठगी के वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 42 एटीएम, 41 फर्जी आधार कार्ड, 13 मोबाइल फोन, दो आईडी कार्ड, नौ चेक बुक, चार पासबुक, एक स्कैनर मशीन बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जयप्रकाश उर्फ पंकज, अरमान, टीटोन दास उर्फ टीटू और नीरज पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है.गैंग का मास्टरमाइंड हुसैन पुत्र वाजिद अली निवासी गोरखपुर अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि जिन एटीएम में पैसे नहीं होते थे वहां पर खड़े हो जाते थे. एटीएम से पैसे निकालने वाले व्यक्तियों का इंतजार करते थे. जिनका एटीएम से पैसे नहीं निकलते तब आरोपियों द्वारा उनकी मदद करने के बहाने उनके एटीएम कार्ड को बदल देते थे. उनका पिन देख लेते थे. उसके बाद नकली एटीएम बदलकर लाैटा देते थे. असली एटीएम के माध्यम से दूसरे एटीएम में जाकर पैसे निकाल लेते थे.