दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस ने चार ठग को किया गिरफ्तार, ATM के बाहर सहायता करने के नाम पर क्लोन कर लेते थे कार्ड - सहायता के नाम पर क्लोन कर लेते थे कार्ड

नोएडा थाना सेक्टर-58 पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 स्थित LIC बिल्डिंग के पास से ATM कार्ड बदलकर स्कैन कर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये लोग ATM कार्ड की क्लोनिंग कर धाेखाधड़ी कर रहे थे.

noida crime news
नोएडा अपराध समाचार

By

Published : Jun 18, 2022, 10:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा थाना सेक्टर-58 पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 स्थित LIC बिल्डिंग के पास से ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये लोग ATM कार्ड बदलकर लाेगाें काे ठगते. इसके अलावा अकाउंट को हैक कर उस में फर्जी तरीके से पैसा डलवाते थे. इन लोगों ने अब तक सैकड़ों लोगों के साथ ठगी के वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 42 एटीएम, 41 फर्जी आधार कार्ड, 13 मोबाइल फोन, दो आईडी कार्ड, नौ चेक बुक, चार पासबुक, एक स्कैनर मशीन बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जयप्रकाश उर्फ पंकज, अरमान, टीटोन दास उर्फ टीटू और नीरज पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है.गैंग का मास्टरमाइंड हुसैन पुत्र वाजिद अली निवासी गोरखपुर अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि जिन एटीएम में पैसे नहीं होते थे वहां पर खड़े हो जाते थे. एटीएम से पैसे निकालने वाले व्यक्तियों का इंतजार करते थे. जिनका एटीएम से पैसे नहीं निकलते तब आरोपियों द्वारा उनकी मदद करने के बहाने उनके एटीएम कार्ड को बदल देते थे. उनका पिन देख लेते थे. उसके बाद नकली एटीएम बदलकर लाैटा देते थे. असली एटीएम के माध्यम से दूसरे एटीएम में जाकर पैसे निकाल लेते थे.

एटीएम क्लोन करने के गैंग का खुलासा

ये भी पढ़ें :नोएडा में फर्जी अन्तराष्ट्रीय कॉल सेंटर गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित 10 गिरफ्तार

रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों ने विभिन्न नाम के फर्जी आधार कार्ड बना रखे हैं, जिनके माध्यम से फर्जी खाते खुलवाए जाते हैं और लोगों को अपने झांसे में लेकर आरोपियों द्वारा खुलवाए गए फर्जी खातों में भोले-भाले लोगों को फोन करके धोखाधड़ी से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं. आरोपियों से की गई पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी जयप्रकाश के नाम से नोएडा सेक्टर-18 की एक शाखा में खाता भी खुलवा रखा है, जिसमें अब तक लगभग 36 लाख रुपये धोखाधड़ी से ट्रांसफर कराए गए हैं.

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी जयप्रकाश के पास से एक ही नाम के विभिन्न पतों के चार आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं. गैंग का एक अन्य सदस्य हुसैन पुत्र वाजिद अली इस गैंग का मास्टरमाइंड है. सभी आरोपी हुसैन के साथ मिलकर धोखाधड़ी से प्राप्त एटीएम कार्ड हुसैन को उपलब्ध कराते हैं. हुसैन इन एटीएम कार्ड का स्केनर मशीन से क्लोन बनाता है, जिसमें गिरफ्तार चारों आरोपी सहयोग करते हैं. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी इकट्ठी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details