दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 9 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, हाथरस कांड पर ना हो राजनीति: पंकज सिंह

सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और नोएडा विधायक पंकज सिंह ने रविवार को कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इन विकास कार्यों पर करीब नौ करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा विधायक पंकज सिंह ने हाथरस कांड पर कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

By

Published : Oct 4, 2020, 4:27 PM IST

Foundation stone of 9 crore development works in Noida by mp mahesh sharma and mla pankaj singh
सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और नोएडा विधायक पंकज सिंह

नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कई विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इसमें तकरीबन 9 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया. सांसद और विधायक ने एक स्वर में कहा कि योगी सरकार में अथॉरिटी और अधिकारियों की कार्यप्रणाली में बदलाव आया है. सरकार जनता के लिए समर्पित है. इस दौरान विधायक पंकज सिंह ने हाथरस कांड की पुनरावृत्ति ना होने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.

क्या बोले नोएडा के विधायक पंकज सिंह

जनता को सौगात

  • सेक्टर 52 में सड़कों के सौंदर्यीकरण का काम, लागत 245.08 लाख
  • सेक्टर 70 में 24 और 18 मीटर सड़कों का सुदृढ़ीकरण, लागत 249.91 लाख
  • सेक्टर 66 श्रमिक कुंज में भवन अनुरक्षण कार्य के लिए 174.45 लाख और सड़कों के अनुरक्षण के लिए 69.27 लाख रुपये
  • सेक्टर 22 में विकास कार्यों की लागत 95.56 लाख और नाली अनुरक्षण कार्य की लागत 102.88 लाख रुपये
    शिलान्यास पट्टिकाएं

'नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी'

हाथरस कांड पर विधायक पंकज सिंह ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात होनी चाहिए. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो पाए यह संकल्प होना चाहिए. सरकार ने CBI जांच की बात कही है. सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details