दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में दिनेश शर्मा बोले- 2024 में भी भाजपा को मिलेगी सफलता - नोएडा में दिनेश शर्मा

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ग्रेटर नोएडा के दादरी पहुंचे जहां वह एक ब्रह्मांड महासभा के प्रोग्राम में शरीक हुए. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

ग्रेटर नोएडा ब्राह्मण महासभा

By

Published : May 8, 2022, 9:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा ब्राह्मण महासभा के प्रोग्राम में शरीक होने पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा का मुद्दा उठाया. उन्होंने दिल्ली सरकार तानाशाही बताया. साथ ही कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता अभी से तैटारी कर रहे हैं. इस बार पहले के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

दिनेश शर्मा ने कहा कि अगर कोई मामला दुनिया में हो जाता है तो अमेरिका के राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री से मामले में हस्तछेप करने के लिए फोन करते हैं. पहले देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था. वैसे ही अब देश विश्व गुरु बनने जा रहा है.

नोएडा में पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से देश के करोड़ों लोग प्रभावित हैं. इसलिए जनता ने भाजपा को दोबारा काम करने का मौका दिया है. देश-प्रदेश में जबरदस्त विकास हुआ है. देशभर में हाईवे ओर एक्सप्रेसवे का जाल बिछा है. देश में सभी वर्गों तक विकास पहुंचा है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details