दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए होमगार्ड विभाग ने अमृत सरोवर पर किया पौधरोपण - ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरण ब्लॉक में बुधवार को होमगार्ड विभाग (Home Guard Department) की ओर से पौधरोपण किया (planted saplings) गया. ब्लॉक के महावड़ गांव के अमृत सरोवर पर 200 औषधीय व फलदार पौधे लगाए गए.

ग्रेटर नोएडा में जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए होमगार्ड विभाग ने अमृत सरोवर पर किया पौधारोपण
ग्रेटर नोएडा में जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए होमगार्ड विभाग ने अमृत सरोवर पर किया पौधारोपण

By

Published : Sep 21, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 8:43 PM IST

गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) : गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरण ब्लॉक के महावड़ गांव के अमृत सरोवर पर होमगार्ड विभाग (Home Guard Department) की ओर से पौधरोपणकिया (planted saplings) गया. इस दौरान सरोवर पर 200 औषधीय व फलदार पौधे लगाए गए, जिनमें पीपल, आम, अर्जुन, जामुन, शीशम, अनार अमरूद इत्यादि शामिल हैं. अमृत सरोवर पर बुधवार को हुए पौधरोपण कार्यक्रम में बिसरण ब्लॉक प्रमुख ओमपाल व जिला कमांडेंट होमगार्ड वेदपाल सिंह चपराना ने भी पौधे लगाए. इस दौराना वेदपाल सिंह चपराना ने पौधों की उपयोगिता व पौधों के औषधीय गुण भी बताए. इसके बाद सभी ग्रामीणों से इन लगाए गए पौधों के संरक्षण करने की अपील की.

ये भी पढ़ें :-अब हरा-भरा होगा नोएडा! 2.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे

पांच अमृत सरोवरों पर लगेंगे 200-200 औषधीय पौधे: जिला कमांडेंट होमगार्ड वेदपाल सिंह चपराना ने बताया कि होमगार्ड विभाग की ओर से गौतमबुद्ध नगर जिले में पांच अमृत सरोवरों पर 200-200 औषधीय गुणों वाले पौधे आने वाले 2 अक्टूबर तक लगाए जाएंगे. इसमें बिसरख ब्लॉक प्रमुख ओमपाल, ग्राम प्रधान मनीष, एडवोकेट करतार सिंह नागर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और होमगार्ड विभाग के लोग शामिल रहे. कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने अपने आसपास पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधे लगाने आश्वासन दिया.

अगली बार बिश्नोली गांव के अमृत सरोवर पर रोपे जाएंगे पौधे : वेदपाल चपराना ने बताया कि आज महावड़ गांव के अमृत सरोवर पर 200 पौधे रोपे गए है और अगली बार बिसरण ब्लाॉक के बिश्नोली गांव के अमृत सरोवर पर 200 पौधे रोपे जाएंगे. उस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी पूनत बिश्नोई व उनके साथ जिला खेल अधिकारी गाजियाबाद भी शामिल होंगे.

ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील :कार्यक्रम में ब्लाॉक प्रमुख ओमपाल व जिला कमांडेंट होमगार्ड वेदपाल सिंह चपराना ने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की और कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की आवश्यकता है और ये हम सभी की पर्यावरण के प्रति नैतिक जिम्मेदारी भी है.

ये भी पढ़ें :-विश्व पर्यावरण दिवस: एडिशनल डीसीपी ने पेड़-पौधे लगाकर लोगों को किया जागरूक

Last Updated : Sep 21, 2022, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details