दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

क्रिसमस 2019: नोएडा के GIP मॉल में बना 30 फीट ऊंचा सांता क्लॉज - एनवायरमेंट फ्रेंडली क्रिसमस

नोएडा के GIP मॉल में सांटा विलेज और 30 फुट ऊंचा सांता क्लॉज़ आकर्षण का खास केंद्र बना हुआ है. इस खास नजारे को तैयार करने में लगभग 2 महीने का समय लगा.

For christmas celebration 30 feet high santa claus is prepared at GIP mall in noida
GIP मॉल में बना सांता विलेज

By

Published : Dec 24, 2019, 8:04 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के शो विंडो नोएडा में GIP मॉल में 30 फीट ऊंचा सांता क्लॉज और सांता विलेज खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस मौके पर कैरोल सिंगिंग से स्पेशल प्रेयर होगी.

GIP मॉल में बना 30 फीट ऊंचा सांता क्लॉज़

इन चर्च में बने कैरोल सिंगिंग का हिस्सा
आपको बता दें कि शहर के 4 गिरजाघरों जिसमें सेक्टर-29 के क्राइस्ट चर्च, सेक्टर-50 के बेथल मेथोडिस्ट चर्च, सेक्टर-51 के इमैनुएल मार्थोमा चर्च और सेक्टर-34 के ऑर्थोडॉक्स चर्च में स्पेशल कैरोल सिंगिंग और प्राथना सभा का आयोजन होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लोग यहां पर लुत्फ उठा सकते है.

30 फ़ीट ऊंचा सांता ने खींचा सबका ध्यान

GIP मॉल के एसोसिएट डायरेक्टर (मार्केटिंग) शमीम अनवर ने बताया कि 30 फ़ीट की ऊंचाई का सांता बनाया गया है. क्रिसमस हॉलीडे को बच्चे बोरिंग ना समझे इसलिए जगह-जगह पर झांकियां लगाई गई हैं. साथ ही इससे बच्चों को यीशु मसीह और क्रिसमस डे के बारे में पता चले. सांता विलेज में यीशु से जुड़ी सुंदर झांकियों को दर्शाया गया है. क्रिसमस के मौके पर ग्रीनरी का संदेश भी दिया गया है और बर्फ को सजावट में इस्तेमाल किया गया है. सजावट के साथ-साथ यह संदेश भी देने की कोशिश है कि लोग एनवायरमेंट फ्रेंडली हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details