दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में गमछे सहित प्रवासी श्रमिकों को बांटे गए खाने के पैकेट्स

ग्रेटर नोएडा के सुरजपुर कस्बे से भेजे जा रहे प्रवासी मजदूरों को फूड पैकेट दिए गए. इलाहाबाद के कुछ छात्र लॉकडाउन में रोजाना प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट और साथ में ही मुंह ढकने के लिए गमछा बांट रहे हैं.

food packets distributed to migrant workers
श्रमिकों को बांटे खाने के पैकेट्स

By

Published : May 21, 2020, 11:24 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: मजदूरों को समाजसेवी फूड्स पैकेट बांट रहे हैं. ग्रेटर नोएडा के सुरजपुर कस्बे से भेजे जा रहे प्रवासी मजदूरों को फूड पैकेट दिए गए. पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों को 400 फूड्स पैकेट बांटे गए और साथ में गमछा भी दिए जा रहे हैं.

श्रमिकों को बांटे खाने के पैकेट्स

400 पैकेट्स के साथ बांटे गए गमछे

इलाहाबाद के कुछ छात्र लॉकडाउन में रोजाना प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट और साथ में ही मुंह ढकने के लिए गमछा बांट रहे हैं. ये लोग पिछले कई दिनों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए प्रवासी श्रमिकों को खाने के पैकेट के बांट रहे हैं. साथ-साथ कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क की जगह गमछे बांट रहे हैं, क्योंकि मुंह ढकने के काम ही आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details