नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 से फूड होम डिलीवरी करने वाले दो लड़के दिन में रेकी करते थे और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 46 के पास से गिरफ्तार किया है और इनकी निशानदेही पर चोरी के माल और चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं.
चोरी के आरोप में फूड डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार यह भी पढ़ेंः-धोखे से दूसरे की प्रॉपर्टी बेचने के आरोपी को EOW ने किया गिरफ्तार
रेकी कर चोरी करने वाले डिलीवरी बॉय गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर 39 पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 1 एलईडी, 2 जोड़ी ट्रैकसूट, 1 हाथ की घड़ी, 1 मोटरसाइकिल स्पलेण्डर, एक डाई, एक प्लास, एक पेंचकस बड़ा, एक छेनी नुमा राड गृह भेदन उपकरण और एक फूड डिलिवरी बैग बरामद हुआ है. आरोपियों की पहचान कफिल और रवि के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः-नांगलोई दोहरे हत्याकांड में हुई दूसरी गिरफ्तारी
अपराध करने का तरीका
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्तगण फूड डिलिवरी कम्पनी (ऐप) में खाना होम डिलिवरी का काम करते हैं, जिनको कम्पनी द्वारा खाना डिलिवरी करने के लिये गोल्फ कोर्स के आसपास का एरिया आवंटित किया गया है. होम डिलिवरी करने के दौरान जिस घर में डिलिवरी करते थे, उसके आस-पास के बन्द घरों पर लगे तालों को देखकर निगरानी कर उन घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी और जानकारी की जा रही है.