दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: घरेलू मेड के साथ फ्लैट मालिक ने की मारपीट - राकेश कुमार

नोएडा में सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में फ्लैट मालिक और उसके घर में काम करने वाली मेड के बीच वेतन को लेकर विवाद हो गया था जिस विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया. झगड़े में मेड के सिर में गंभीर चोटें आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Flat owner beat up with maid in noida
नौकरानी के साथ फ्लैट मालिक ने की मारपीट

By

Published : Mar 2, 2020, 5:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में फ्लैट मालिक और उसके यहां काम करने वाली घरेलू मेड के बीच वेतन को लेकर हुए विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया, जिसमें मेड को सिर पर गंभीर चोटे आई हैं. उसे इलाज के लिए सुरभि अस्पताल में भर्ती कराया गया.बाकी मेड्स को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने सोसायटी गेट पर जमकर हंगामा किया और प्रदर्शन किया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और फ्लैट के मालिक के खिलाफ झगड़ा करने और जान से मारने की नीयत से हमला करने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

नौकरानी के साथ फ्लैट मालिक ने की मारपीट

मेड का फ्लैट मालिक से विवाद
सेक्टर 74 के सुपरटेक केपटाउन सोसायटी के गेट पर प्रदर्शन कर रही घरेलू मेड्स का कहना है कि सीएस-9 फ्लैट 1304 के मालिक राकेश कुमार के यहां 20 वर्षीय देव कुमारी घरेलू मेड के रूप में काम कर रही थी उसका दो महीने से वेतन बकाया था. आरोप है कि कल जब वह वेतन मांगने गई तो देव कुमारी के साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उसे 13वी मंजिल से फेंकने का प्रयास किया गया. जिसमें देव कुमारी ने रेलिंग पकड़ कर अपनी जान बचाई, लेकिन मेड के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल मेड को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घरेलू मेड्स का कहना है कि इस प्रकार की मारपीट पहले भी कई बार हुई है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

मुकदमा दर्ज कर जांच जारी
एसीपी 3 विमल कुमार का कहना है की 1 मार्च को सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74 में देव कुमारी, जो राकेश कुमार के घर में मेड का कार्य कर रही थी. उनका वेतन को लेकर राकेश कुमार के साथ झगड़ा हो गया था. जिसके कारण मेड देव कुमारी के सिर में चोट आई थी. जिन्हें इलाज के लिए सुरभि अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की शिकायत पर तहरीर के आधार पर धारा 504, 307 मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details