नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 39 और एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम द्वारा एक ऐसी गैंग का भंडाफोड़ किया गया, जो अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग है. इस गैंग के 5 सदस्यों को पुलिस ने थाना क्षेत्र के बॉटनिकल गार्डन के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जहां 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं इनके पास से मोटरसाइकिल और स्कूटी भी बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपी नोएडा एनसीआर क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद गाड़ियों को मेरठ में बेचने का काम करते हैं. पुलिस ने जहां 5 को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
अंतरराज्यीय वाहन चोरों की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा जोन रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के हैं. इनके द्वारा कहीं पर भी खड़ी बाइक दिखी और यह उस पर हाथ साफ कर देते हैं. इनकी गिरफ्तारी से नोएडा , ग्रेटर नोएडा के साथ ही एनसीआर क्षेत्र में हो रही वाहन चोरियों पर काफी अंकुश लगेगा.
यह भी पढ़ें:-मंडावली पुलिस: 17 वारदातों को अंजाम दे चुका शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार