दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस पर 90 साल के बुजुर्ग सहित 5 अन्य कैदी होंगे रिहा - Five prisoners released

सरकार द्वारा बनाए गए पात्रता की शर्तों को पूरा करने वाले पांच कैदियों की आजादी के लिए जेल प्रबंधन ने प्रशासन को उनका नाम भेजा है. जेल प्रशासन ने 5 कैदियों भरत सिंह, नैम सिंह, ओम प्रकाश, राम भजन के नाम शासन को भेज दिए गए हैं. बता दें कि ये सभी कैदियों हत्या के मामले में पिछले लगभग एक दशक से अधिक समय से जेल में बंद है.

Five prisoners released on Republic Day in noida
गौतमबुद्ध नगर जिला कारागार

By

Published : Jan 21, 2020, 12:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर गौतमबुद्ध नगर जिला कारागार से पांच कैदियों की रिहाई होगी. 5 कैदियों में 90 वर्ष के नैम सिंह की भी रिहाई होगी. चाल, आचरण, उम्र, बीमारी सहित कई मापदंडों पर खरे उतरने वालों की रिपोर्ट शासन को भेजी जाती है और फिर उनकी रिहाई तय की जाती है.

गणतंत्र दिवस पर पांच कैदी की रिहाई
'5 कैदियों की रिहाई'बता दें कि इस विषय में सरकार द्वारा बनाए गए पात्रता की शर्तों को पूरा करने वाले पांच कैदियों की आजादी के लिए जेल प्रबंधन ने प्रशासन को उनका नाम भेजा है. जेल प्रशासन ने 5 कैदियों भरत सिंह, नैम सिंह, ओम प्रकाश, राम भजन के नाम शासन को भेज दिए गए हैं. बता दें कि ये सभी केदियों हत्या के मामले में पिछले लगभग एक दशक से अधिक समय से जेल में बंद है.

'कैदियों को आजादी का इंतजार'

बता दें कि सजा के तौर पर जेल में बिताई गई अवधि के दौरान चाल, चलन, आचरण, पुलिस कर्मियों से व्यवहार, उम्र , बीमारी सभी आधार पर सरकार कैदियों की समय पूर्व रिहाई का फैसला लेती है. आजादी के लिए कैदियों को तय नियमों पर पूरी तरह से खरा उतरना होता है. रिहाई के लिए सरकार को कैदियों का नाम भेजने से पूर्व जिला प्रशासन को देखता है कि कैदी अनुशासन पर कितना खरे उतरते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details