नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के जुनैदपुर गांव में ससुरालीजन को खाने में जहर देने के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले में बहू और उसकी दो बेटियों के साथ ही उसके प्रेमियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस साजिश का खुलासा करते हुए कहा कि जहर देकर हत्या की कोशिश के मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से आरोपी महिला के पति देवेंद्र ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था .
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इस मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी बहू सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें आरोपी बहू की दो बेटियां और दो उनके प्रेमी युवक भी शामिल हैं. आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय भेज दिया.
ग्रेटर नोएडा : खाने में जहर देने के आरोप में बहू और उसके आशिक समेत पांच अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने अभियुक्त राजकुमारी पत्नी देवेन्द्र को उसके मसकन ग्राम जुनैदपुर से और अभियुक्त दीपक पुत्र विक्रम सिंह, अभिषेक पुत्र मांगेराम निवासीगण जिला बुलन्दशहर, अभियुक्त ज्योति पुत्री देवेन्द्र, अर्चना पुत्री देवेन्द्र को कनारसी पुलिया से गिरफ्तार किया है.
ग्रेटर नोएडा : खाने में जहर देने के आरोप में बहू और उसके आशिक समेत पांच अभियुक्त गिरफ्तार एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि 15 मई को ग्राम जुनैदपुर में अभियुक्तों ने साज़िश करके पीड़ित व परिवारजनों को रात के खाने में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर उनकी हत्या करने का प्रयास करने का अपराध किया.
ग्रेटर नोएडा : खाने में जहर देने के आरोप में बहू और उसके आशिक समेत पांच अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमारी पत्नी देवेन्द्र सिंह व उसकी बेटियां ज्योति व उसका प्रेमी दीपक पुत्र विक्रम सिंह और अर्चना व उसके प्रेमी अभिषेक ने योजनाबद्ध तरीके से जान से मारने की नीयत से पीड़ित व दो भाइयों समेत उसकी मां को रात के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया गया. जिससे सभी परिवारीजन बेहोश हो गए.
ग्रेटर नोएडा : खाने में जहर देने के आरोप में बहू और उसके आशिक समेत पांच अभियुक्त गिरफ्तार उनकी तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में उपचार कराया गया. इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी. जिसमें आरोपियों को अब गिरफ्तार किया गया है.