नई दिल्ली/नोएडाःगौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन पांच और नये वैक्सीनेशन केंद्र को खोलने जा रहा है. इसे लेकर अब जिले में 10 ड्राइव थ्रू केंद्र हो जाएंगे. पांच केंद्र पहले से ही संचालित हो रहे थे, पांच और केंद्र खोले जा रहे हैं. इन केंद्रों पर 18 साल से ऊपर और 44 साल से कम के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
गौतमबुद्धनगर में जल्द ही पांच और ड्राइव-थ्रू टीकाकरण केंद्र शुरू होंगे. इनकी कुल संख्या अब 10 हो जाएगी. सभी नए टीकाकरण केंद्र 18-44 आयु वर्ग के लोगों को समर्पित होंगे. इच्छुक लोगों को कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा. नोएडा में ड्राइव-थ्रू केंद्रों की सफलता के बाद, नए केंद्र ग्रेटर नोएडा के साथ जेवर के क्षेत्रों को कवर करेंगे. जहां नए वैक्सीनेशन केंद्र खुलने जा रहे हैं, उनमें सेक्टर-100 स्थित पाथवे स्कूल, सेक्टर-119 स्थित मिलेनियम स्कूल, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-1 स्थित कैंब्रिज स्कूल, ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-II के एस्टर पब्लिक स्कूल और जेवर में प्रज्ञान स्कूल शामिल हैं.