नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर जिले में विगत 24 घंटे के अंदर 5 कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं दो लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए. राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है. सूचना के मुताबिक जिले में 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है.
रविवार को गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें विगत 24 घंटे में 5 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक जिले में ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62849 हो गई है. वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 466 पहुंच गई है.