दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के पांच नए केस - gautam buddh nagar district administration

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें बताया गया कि विगत 24 घंटे के अंदर जनपद में कोरोना वायरस के पांच नए केस सामने आए हैं. वहीं सात लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं.

नोएडा में कोरोना
नोएडा में कोरोना

By

Published : Dec 21, 2021, 9:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :कोरोना के नए वेरिएंट के आने के साथ ही गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोविड-19 के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. जहां उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या घट रही है तो वहीं गौतमबुद्ध नगर जिले में बढ़ रही है. प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जनपद कोविड-19 महामारी के मामले में दूसरे स्थान पर चल रहा है. वहीं पहले स्थान पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है और तीसरे स्थान पर गाजियाबाद है.


मंगलवार को जिला प्रशासन ने कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) से संबंधित रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया कि विगत 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के पांच नए केस सामने आए हैं. वहीं सात लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज होकर अपने घर गए हैं.

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को कोविड-19 महामारी से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें बताया गया कि विगत 24 घंटे के अंदर जनपद में कोरोना वायरस के पांच नए केस सामने आए हैं. वहीं सात लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं. अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62984 है. जनपद के लिए राहत की बात यह है कि विगत 24 घंटे के अंदर किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है, जबकि अब तक मरने वालों की संख्या देखी जाए तो 468 पहुंच गई है. 27 लोग अब भी ऐसे हैं, जो कोरोना महामारी से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं:दिल्ली में कोरोना के 102 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस 550 के पार


कोविड-19 महामारी को लेकर गौतमबुद्ध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (chief medical officer) डॉ सुनील शर्मा का कहना है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के साथ ही कोरोना महामारी पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. बाहर से आने वाले लोगों की लिस्ट तैयार कर कंट्रोल रूम के माध्यम से उनसे संपर्क कर उनकी जांच की जा रही है. पॉजिटिव (positive cases of corona in noida) पाए जाने पर तत्काल टीम ने उन्हें संबंधित अस्पताल या होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details