नई दिल्ली/नोएडा :कोरोना के नए वेरिएंट के आने के साथ ही गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोविड-19 के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. जहां उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या घट रही है तो वहीं गौतमबुद्ध नगर जिले में बढ़ रही है. प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जनपद कोविड-19 महामारी के मामले में दूसरे स्थान पर चल रहा है. वहीं पहले स्थान पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है और तीसरे स्थान पर गाजियाबाद है.
मंगलवार को जिला प्रशासन ने कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) से संबंधित रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया कि विगत 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के पांच नए केस सामने आए हैं. वहीं सात लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज होकर अपने घर गए हैं.
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को कोविड-19 महामारी से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें बताया गया कि विगत 24 घंटे के अंदर जनपद में कोरोना वायरस के पांच नए केस सामने आए हैं. वहीं सात लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं. अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62984 है. जनपद के लिए राहत की बात यह है कि विगत 24 घंटे के अंदर किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है, जबकि अब तक मरने वालों की संख्या देखी जाए तो 468 पहुंच गई है. 27 लोग अब भी ऐसे हैं, जो कोरोना महामारी से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.