नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःगलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotias University) से बुधवार को लापता हुए छात्र का शव यूनिवर्सिटी परिसर से कुछ दूर नाले में पड़ा हुआ मिला है. कोतवाली दनकौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक छात्र के परिजनों ने यूनिवर्सिटी के ही पांच छात्रों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. (Five friends murdered a student of Galgotias University)
यशश्वी राज (21) गलगोटिया यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था और यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था। दिल्ली में रहने वाली यशस्वी की मामी अनिता कुमारी ने बताया कि 12 अक्टूबर की शाम उनका भांजा यूनिवर्सिटी के अपने दो साथियों के साथ दनकौर कस्बे गया था. उसके बाद वह लापता हो गया था. जब 13 अक्टूबर को परिवार के लोगों को जानकारी हुई, तो इस संबंध में उसके लापता होने की शिकायत दनकौर पुलिस से की गई थी.
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि पुलिस छात्र की तलाश में जुटी हुई थी. उसे आज जानकारी मिली कि यूनिवर्सिटी से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक नाले में अज्ञात शव पड़ा हुआ है. सूचना के बाद में पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो मृतक की पहचान गायब चल रहे छात्र यशश्वी राज के रूप में हुई. वह बिहार के पटना का रहनेवाला था.
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला. बाद में फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. मृतक के शरीर पर ज्यादा चोट नहीं है. हाथ में घड़ी, पर्स आदि मिले हैं. पूछताछ में यशस्वी के अपने मित्रों के साथ जाने की जानकारी हुई है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.