दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः तीन दिन बाद नाले में मिला गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र का शव, पांच दोस्तों ने की हत्या

नोएडा के गलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotias University) का एक छात्र पिछले तीन दिनों से लापता था. उसका शव यूनिवर्सिटी परिसर के पास एक नाले से शनिवार को बरामद की गई. परिजनों ने यूनिवर्सिटी के ही पांच छात्रों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस पोस्टमार्टम के बाद जांच करने की बात कह रही है. (Five friends murdered a student of Galgotias University)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 15, 2022, 10:55 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःगलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotias University) से बुधवार को लापता हुए छात्र का शव यूनिवर्सिटी परिसर से कुछ दूर नाले में पड़ा हुआ मिला है. कोतवाली दनकौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक छात्र के परिजनों ने यूनिवर्सिटी के ही पांच छात्रों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. (Five friends murdered a student of Galgotias University)

यशश्वी राज (21) गलगोटिया यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था और यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था। दिल्ली में रहने वाली यशस्वी की मामी अनिता कुमारी ने बताया कि 12 अक्टूबर की शाम उनका भांजा यूनिवर्सिटी के अपने दो साथियों के साथ दनकौर कस्बे गया था. उसके बाद वह लापता हो गया था. जब 13 अक्टूबर को परिवार के लोगों को जानकारी हुई, तो इस संबंध में उसके लापता होने की शिकायत दनकौर पुलिस से की गई थी.

गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र का शव नाले में मिला

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि पुलिस छात्र की तलाश में जुटी हुई थी. उसे आज जानकारी मिली कि यूनिवर्सिटी से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक नाले में अज्ञात शव पड़ा हुआ है. सूचना के बाद में पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो मृतक की पहचान गायब चल रहे छात्र यशश्वी राज के रूप में हुई. वह बिहार के पटना का रहनेवाला था.

एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला. बाद में फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. मृतक के शरीर पर ज्यादा चोट नहीं है. हाथ में घड़ी, पर्स आदि मिले हैं. पूछताछ में यशस्वी के अपने मित्रों के साथ जाने की जानकारी हुई है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मृतक छात्र के मामा आशुतोष का कहना है कि करीब 7 दिन पहले यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ स्थानीय छात्रों के साथ उनके भांजे का विवाद हो गया था. इसी बात से गुस्साए आरोपियों ने अपने साथियों हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया. परिवार के लोगों ने यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले पांच छात्रों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज की है. पुलिस शिकायत के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में लड़की के लिए जिगरी दोस्त ने कर दी 12वीं के छात्र की हत्या

मामा आशुतोष ने बताया कि दिवाली से पहले जाने के लिए उसके भांजे ने ट्रेन का टिकट भी बुक कराया हुआ था. इन दिनों उसकी परीक्षा चल रही थी, जिसकी वजह से वह गांव नहीं गया था. मृतक के मामा का कहना है कि उसका भांजा हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई करता था, लेकिन शनिवार और रविवार को उनके पास दिल्ली आ जाता था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details