नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने वाहन चोर गैंग के मास्टरमाइंड के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की कार के साथ ही चोरी करने के उपकरण तमंचा, कारतूस और अन्य सामान भी बरामद किया है. मास्टरमाइंड के ऊपर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है और दर्जनों बार वह जेल भी जा चुका है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
चोरी की कार और उपकरण सहित पांच गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 5 चोरो को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस को चोरी की गाडिया, अवैध शस्त्र व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं. चोरी करने वाले इन आरोपियों के नाम नफीस, मो0 आसिम, शहजाद, हसीन अहमद और तौफिक है. जिन्हें पुलिस ने नोएडा सेक्टर 117 में तीन गाड़िया आई 20, क्रेटा, सैंट्रो और एक काली बैग जिसमें गाडी के लॉक तोडने के उपकरण , 2 टोर्च, छोटी बेटरी और अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है.