नई दिल्ली/नोएडा:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में हर तरफ गगनचुंबी इमारतों के बीच आपको पार्क मिल जाएगा, जो बेहतर से बेहतर बनाए गए हैं. यही नहीं नोएडा प्राधिकरण द्वारा सुबह-शाम सैर सपाटे के लिए कई जगहों पर वेटलैंड भी बनाया जा रहा है. लेकिन यहां कि बहुमंजिला इमारतों में रहे वाले लोगों को, जो डॉग पालने के शौकीन होते हैं, उन्हें अकसर अपने डॉग्स को घूमाने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लोगों की इसी समस्या को दूर करने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण यहां का पहला डॉग पार्क बनाने का बीड़ा उठाया है. प्राधिकरण सेक्टर 137 में तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैश डॉग पार्क बना रहा है, जो बहुत जल्द लोगों को इस्तेमाल के लिए मिल जाएगा. इस पार्क में डॉग को तमाम तरह की ट्रेनिंग देने के साथ ही इलाज भी कराया जा सकेगा.
नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 137 में 2 करोड़ 3 लाख 72 हजार 486 रुपये की लागत से आधुनिक और नोएडा का पहला डॉग पार्क बनवाने का काम शुरू किया है. इस डॉग पार्क के बन जाने से सबसे ज्यादा उन लोगों को राहत मिलेगी, जो बहुमंजिला इमारतों में रहते हैं और अपने डॉग को घुमाने के लिए परेशानी का सामना करते हैं. नोएडा में लोगों के घूमने-फिरने और सैर सपाटे के लिए पार्क हैं, लेकिन डॉग पार्क 1976 से लेकर आज तक कहीं नहीं बनाया गया. जिसे अब नोएडा प्राधिकरण बना रहा है.