दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा का पहला एग्जाम, कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन

कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र परीक्षा देने नोएडा के सेक्टर 30 दिल्ली पब्लिक स्कूल पहुंच रहे हैं. सीबीएसई क्लास 10 कंपार्टमेंट परीक्षा 22, 23, 25, 26 और 28 सितंबर और क्लास 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 22, 23, 25, 26, 28 और 29 सितंबर तक आयोजित की गई है.

First exam of CBSE compartment exam today
कंपार्टमेंट परीक्षा का पहला एग्जाम

By

Published : Sep 22, 2020, 11:23 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:देशभर में सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा शुरुआत की गई है. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी और 1:30 बजे खत्म होगी. इसी कड़ी में कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र परीक्षा देने नोएडा के सेक्टर 30 दिल्ली पब्लिक स्कूल पहुंच रहे हैं. सीबीएसई क्लास 10 कंपार्टमेंट परीक्षा 22, 23, 25, 26 और 28 सितंबर और क्लास 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 22, 23, 25, 26, 28 और 29 सितंबर तक आयोजित की गई है. परीक्षा देने पहुंच रहे छात्र को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेने जाने की नहीं है.

कंपार्टमेंट परीक्षा का पहला एग्जाम
बैग, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की अनुमति नहीं
नोएडा सेक्टर 30 डीपीएस स्कूल के प्रबंधक आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीएसई की परीक्षा में कोविड-19 का पालन किया जा रहा है. इस दौरान स्कूल के एंट्री से लेकर एग्जाम कक्ष तक जगह-जगह मार्किंग की गई है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. एंट्री के दौरान एंड सैनिटाइजेशन, मास्क और बॉडी टेंपरेचर चेक किया जा रहा है. मैनेजमेंट के अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए छात्र छात्राओं को बैग, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स व अन्य सामान अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है.
एक क्लास में 12 बच्चे देंगे एग्जाम
स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 170 बच्चे 12वीं के और दसवीं कक्षा के 8-10 छात्र परीक्षा देंगे. एक क्लास में 12 बच्चों को बैठाने का प्रबंध स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details