दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान - टैक्सी गाड़ी में शॉट सर्किट

नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-67 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर पास चलती कार में आग लग गई. किसी तरह से चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

fire took place in moving car driver is safe at transport nagar in noida
चलती कार में आग लगी बाल-बाल बची ड्राइवर की जान

By

Published : Sep 8, 2020, 7:39 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 67 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास चलती कार में आग लग गई. कार चालक ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई. कार पूरी तरह से जल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि टैक्सी गाड़ी में अचानक से शॉट सर्किट हो गया. देखते ही ही देखते आग पूरी गाड़ी में फैल गई. इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

चलती कार में आग लगी बाल-बाल बची ड्राइवर की जान

कार जलकर हुई राख

कार में आग लगी देख चालक ने आनन-फानन में गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. आग लगने की सूचना तत्काल लोगों द्वारा फायर बिग्रेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी के आने से पहले गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी. फायरकर्मियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि बलराम रविवार की रात अपनी टैक्सी लेकर गढ़ी गोल चक्कर व ट्रांसपोर्ट नगर के बीच से गुजर रहे थे. तभी चलती कार में आग लग गई. उन्होंने बताया कि पल भर में ही कार आग का गोला बन गई. कार चला रहे बलराम ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details