दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में 'अग्निशमन सेवा सप्ताह' की शुरुआत, CP ने दिखाई हरी झंडी - पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने 'अग्निशमन सेवा सप्ताह' की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को हरी झंडी देकर रवाना किया है.

fire service week  begins in noida
फायर विभाग के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां

By

Published : Apr 14, 2021, 3:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने 'अग्निशमन सेवा सप्ताह' की शुरुआत की. सीपी ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को हरी झंडी देकर रवाना किया है। 'अग्निशमन सेवा सप्ताह' की थीम 'मेंटिनेंस ऑफ फायर इकिपमेंट्स' रखी गई है.

सेक्टर 108, पुलिस कमिश्नर कार्यालय से कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. CP ने कहा कि गर्मी की वजह से जहां एक तरफ फायर कॉल बढ़ने लगी है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना के चलते फायर विभाग की गाड़ियां हाईराइज सोसायटी और RWA में सैनिटाइजेशन का काम कर रही है जो इस वक्त चुनौतीपूर्ण है.

ये भी पढ़ें :नोएडा : कोरोना मामलों के देखते हुए प्रशासन ने की बेड में बढ़ोतरी, 162 वेंटीलेटर की व्यवस्था

अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआतगौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत की है. फायर विभाग की गाड़ी को हरी झंडी देकर रवाना किया है. सीपी आलोक सिंह ने बताया कि 'अग्निशमन सेवा सप्ताह' की थीम 'मेंटेनेंस ऑफ फायर इक्विपमेंट्स' रखी गई है. उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग को इनके लिए शासन को पत्र लिखा गया है, ताकि नए और हाईटेक इक्विपमेंट्स की मांग को लेकर मांग की गई है.फायर विभाग के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियांसीपी ने बताया कि एक तरफ बढ़ रही गर्मी की वजह से फायर कॉल की संख्या में बढ़ोतरी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के बढ़ने के चलते सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. विभाग के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां हैं. जिसे वह बखूबी निभा रहा है.

ये भी पढ़ें :कार से 25 लाख रुपये बरामद, पंचायत चुनाव में होना था इस्तेमाल

सीपी आलोक सिंह ने बधाई के संक्रमण की रोकथाम के लिए रात्रि कर्फ्यू का अनुपालन तो किया ही जा रहा है, साथ ही दिन में भी नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. संक्रमण न फैले इसको लेकर पुलिस विभाग जन जागरूकता कार्यक्रम चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details