दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर अग्निशमन दिवस मनाया - नोएडा में अग्निशमन दिवस कार्यक्रम

मुंबई में 14 अप्रैल 1944 को मुंबई में माल वाहक जहाज फोर्टस्टीकेन में लगी आग को बुझाने में 66 अग्निशमन जवान शहीद हो गए थे. बलिदानियों के सम्मान में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है. इस दौरान एक सप्ताह तक लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

noida update news
नोएडा में अग्निशमन दिवस

By

Published : Apr 15, 2022, 4:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:देश भर में हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है. इस आयोजन का उद्देश्य अग्निकाण्डों में सम्पत्ति और जन-जीवन को होने वाली क्षति को कम करने के उपायों से जन साधारण को अवगत कराना होता है. इस दौरान एक सप्ताह तक लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. 14 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. इसी क्रम में नोएडा के फायर स्टेशन फेज वन में अग्निशमन दिवस मनाया गया. इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह सहित कई अधिकारी और अन्य फायर स्टेशनों से आये कर्मचारी मौजूद रहे. सभी शहीदों को नमन करते हुए उनकी याद में 2 मिनट का मौन धारण किया गया.

इस मौके पर ज्वाइंट सीपी कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि जनपद के विभिन्न फायर स्टेशनों से आये 14 अग्निशमन वाहनों की रैली को अग्नि से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं इससे सम्बन्धित पम्फ्लैट वितरित किये जाने के उद्देश्य से रवाना किया गया. इन वाहनों द्वारा फायर स्टेशन फेज-प्रथम नोएडा से संदीप पेपर मिल चौराहा होते हुए सेक्टर-18 इत्यादि स्थानों पर जाकर माइक से अग्नि से सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार-प्रसार करते हुए पैम्फ्लैट वितरित किये गए.

नोएडा में अग्निशमन दिवस पर कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details