नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में अचानक आग लग लगी. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. हालांकि सूचना पाकर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आपको बता दें कि कार में बैठे कुछ लोगों ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई. आखिर आग किस कारण से आग लगी ये वजह अब तक साफ नहीं हो सका.
बर्निंग कार: यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती कार बनी आग का गोला - car fire in noida
धू-धू कर जलती ये कार की घटना ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे का है. जहां आगरा से आ रही एक कार में अचानक से आग लग गई.
कार में लगी भीषण आग
क्या है पूरा मामला
धू-धू कर जलती ये कार की घटना ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे का है जहां आगरा से आ रही एक कार में अचानक से आग लग गई. जिसके बाद आनन-फानन में कार में बैठी सवारियों ने उतरकर अपनी जान बचाई. आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है आग कैसे लगी है फायर विभाग मामले की जांच कर रहा है।