दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: खाली मैदान में लगी आग, धूल के गुबार में तब्दील हुआ इलाका - नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स

नोएडा के सेक्टर 25 स्पाइस मॉल के पीछे खाली पड़े मैदान में कूड़े के ढेर में आग लग गई. जिसके बाद मौके पर दमकल कर्मचारी मौजूद हैं और आग को बुझाने में जुटे हुए हैं.

fire in ground lying vacant behind spice mall in noida
मैदान में लगी आग

By

Published : Nov 17, 2020, 4:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 25 स्पाइस मॉल के पीछे खाली पड़े मैदान में आग लगी है.आग कूड़े के ढेर में आग लगी है. जिसके बाद मौके पर दमकल कर्मचारी मौजूद है और आग को बुझाने में जुटे हुए हैं. सेक्टर 25 के आसपास काफी रिहायशी इलाके हैं, ऐसे में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग की गाड़ियां 12:41 पर यहां पहुंचे और पिछले आधे-घंटे से आग बुझाने में दमकल कर्मचारी जुटे हुए हैं.

स्पाइस मॉल के पीछे खाली पड़े मैदान में लगी आग


खाली पड़े मैदान में लगी भीषण आग

दमकल विभाग के कर्मचारियों से मिली जानकारी के मुताबिक वह पिछले आधे घंटे से आग बुझाने में जुटे हुए हैं. हालांकि यह आग किसने लगाई है, इसकी जांच की जाएगी. वहीं माना जा रहा है कि आग लगने की वजह से प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी होगी.



धुएं का उठ रहा गुबार

हालांकि आग लगने से एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सुबह नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 170 के करीब दर्ज किया गया था, जो अब बढ़कर 185 हो गया है. हवाई नोएडा में सेक्टर 116 स्टेशन में सबसे ज्यादा प्रदूषण और उसका एयर क्वालिटी इंडेक्स 204 दर्ज किया गया है. खाली पड़े मैदान में आग लगने से धुएं का गुबार आसमान में दिखाई देने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details