नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के अग्रसेन मार्ग पर बने एलिवेटेड रोड पर चलती कार में अचानक आग लग गई. गाड़ी चला रहा शख्स आग की चिंगारियों को देखते ही कार से कूद कर बाहर आ गया. जिससे उसकी जान बच गई लेकिन कार जल कर खाक हो गई.
चलती कार अचानक बनी आग का गोला, चालक ने कूद कर बचाई जान - नोएडा
पुलिस के मुताबिक रात के ढाई बजे कार तेज रफ्तार से सेक्टर-71 से सेक्टर 27 की तरफ जा रही थी तभी कार में चिंगारियां निकलने लगी और कार में आग लग गई. कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.
चलती कार में लगी भयंकर आग etv bharat
कार जलकर हुई खाक
सड़क से गुजर रहे लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को बुझाने की कोशिश की. लेकिन तब तक गाड़ी जल कर खाक हो चुकी थी. पुलिस के मुताबिक रात के ढाई बजे कार तेज रफ्तार से सेक्टर-71 से सेक्टर 27 की तरफ जा रही थी तभी कार में चिंगारियां निकलने लगी और कार में आग लग गई.