नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 10 स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस की कंपनी के टॉप फ्लोर में आग लग गई. जिसके बाद आसमान में चारों तरफ काला-काला धुंआ सा छा गया. वहीं आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
नोएडा के प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग, कोई बड़ी हानि नहीं हुई - नोएडा न्यूज़
नोएडा के एक प्रिंटिंग प्रेस की कंपनी के टॉप फ्लोर में आग लग गई. वहीं आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
प्रिंटिंग प्रेस में आग
गौर करने वाली बात ये है कि रविवार का दिन होने के कारण कंपनी बंद थी, जिसके चलते कोई बड़ी हानि नहीं हुई. वहीं आग किन कारणों से लगी है, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है, वहां प्रिंटिंग का काम होता है. वहीं काफी मात्रा केमिकल भी मौजूद था, जिसके कारण आग ने पूरे फ्लोर को अपने आगोश में ले लिया. फायर विभाग के सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है.