दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक - नोएडा समाचार

सीएफओ अरुण कुमार ने बताया कि यहां भारी मात्रा में प्लास्टिक मैटीरियल होने का कारण आग तेजी से फैलती चली गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली करा लिया गया.

Fire in plastic factory in Ghaziabad
फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Mar 7, 2020, 7:30 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस-2 के हौजरी कॉमलेक्स में प्लास्टिक फ्रेम बनाने वाली एक्सपोर्ट कंपनी में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. जिसकी सूचना मिलने पर आग को बुझाने के लिए दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची गई.

फैक्ट्री में लगी आग

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कंपनी में करीब 120 कर्मचारी काम कर रहे थे. जैसे ही आग लगी सभी मजदूर बाहर निकल लिया गया. जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ. वही आग में लाखों के नुकसान हुआ है.

आग बुझाने में लगी एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां
सीएफओ अरुण कुमार ने बताया की यहां भारी मात्रा में प्लास्टिक मैटीरियल होने का कारण आग तेजी से फैलती चली गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली करा लिया गया. दमकलकर्मी प्रयास कर रहे थे कि आग किसी अन्य फैक्टरी में न जा सके.

फैक्ट्री में लगी आग

क्या कहा जांच अधिकारी ने
सीएफओ का कहना है, फैक्टरी में आग की सूचना मिलते ही तुरंत तीन दमकल वाहन मौके पर भेजे गए, लेकिन आग भयावहता को देखते हुए, जिले के अन्य फायर स्टेशन से एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियो को मौके पर बुलाया गया. जो आग पर काबू करने का काम कर रही है. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है, इसकी विस्तृत जानकारी पूरे जांच के बाद ही दी जा सकेगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details