नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटेनोएडा के थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स (Ganga Shopping Complex) स्थित नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) के ऑफिस में आज दोपहर अचानक आग लग गई. आग की सूचना पर ऑफिस के लोग बाहर निकल गए और इसकी इंफोर्मेशन फायर बिग्रेड को दी गई. फायर बिग्रेड जब तक मौके पर पहुंची तब तक आग एनएमआरसी की ऑफिस में पूरी तरह फैल चुकी थी. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
NMRC के ऑफिस में लगी भीषण आग
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) के प्रबंध निदेशक के ऑफिस नोएडा के सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कंपलेक्स (Ganga Shopping Complex)में है. जहां आज दिन में करीब ढाई बजे अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी जैसे ही ऑफिस के लोगों को लगी तत्काल लोग समय रहते वहां से बाहर निकल गए. एनएमआरसी के कर्मचारियों द्वारा तत्काल आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया है. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के आला अधिकारी भी पहुंच गए. आग में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने की सूचना बताई जा रही है.