दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: फ्लेक्स बोर्ड बनाने की कंपनी में लगी भीषण आग

नोएडा के थाना सेक्टर-20 में आने वाले सेक्टर 10 में स्थित बिल्डिंग ए-98 में आग लग गई. आग धीरे-धीरे पूरी कंपनी में फैल गई. जिसके बाद फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire in flex board company in ghaziabad
भीषण आग

By

Published : Feb 19, 2021, 4:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 20 क्षेत्र में स्थिति फ्लेक्स बोर्ड बनाने की कंपनी में भीषण आग लग गई. आग देखते ही देखते पूरी कंपनी में फैल गई. आग लगने की सूचना जैसे ही आस-पास के लोगो को मिली यहां हड़कंप मच गया.

कंपनी में लगी भीषण आग

आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दिया गया. आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी. इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:-रोहिणी में धू-धू कर जली कार, बाल-बाल बची महिला

फ्लेक्स बोर्ड कंपनी में लगी भीषण आग

नोएडा के थाना सेक्टर-20 के क्षेत्रान्तर्गत आने वाला सेक्टर 10 में स्थित बिल्डिंग ए-98 में आग लग गई. आग धीरे धीरे पूरी कंपनी में फैल गई और पूरी तरीके से कंपनी को अपनी आगोश में ले लिया. आग इतनी भयानक थी कि धूए आसमान में काले बादल की तरह छा गए और कंपनी के अंदर से आग की तेज लपटें निकलने लगी. आग लगने के वक्त कंपनी में कोई मौजूद नहीं था जिसके चलते किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

लाखों रुपए का सामान जलकर राख

आग लगने की सूचना लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को दी. आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया. आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन लाखों का सामान जलकर राख हो गया. कंपनी के अंदर कई बाइक भी खड़ी थी, जो आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई.

ये भी पढ़ें:-दिशा रवि के बारे में न्यूज चलाते समय पूरी संपादकीय नियंत्रण रखें न्यूज चैनलः हाईकोर्ट

फायर अधिकारी का कहना

फ्लेक्स बोर्ड बनाने की कंपनी में लगी भीषण आग के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए फायर अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आग प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है. क्योंकि बिजली के मीटर के पास तार जले हुए पाए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. आग को पूरी तरीके से बुझा लिया गया है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details