नई दिल्ली/नोएडा: पवन अरोड़ा, स्विफ्ट डिजायर कार से नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे थे. थाना फेस-2 नोएडा क्षेत्र के गंदे नाले के पास गाड़ी में अचानक आग लग गई. समय रहते कार में सवार लोग बाहर निकल गए और खुद को सुरक्षित कर लिया.
पल भर में ही आग पूरी गाड़ी में फैल गई और धू-धू करके पूरी कार जलकर खाक हो गई. आग लगने की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती गाड़ी जलकर खाक हाे चुकी थी. कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ग्रेटर नोएडा जाने वाली एक्सप्रेस वे पर जलती कार. पढ़ेंःचलती गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
रोड पर कार में आग लगने के चलते एक्सप्रेस वे पर अन्य गाड़ियों की रफ्तार थम सी गई. लोग जलती हुई कार से काफी दूरी बनाकर आगे बढ़ रहे थे. मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार कार में आग लगने के चलते नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाली एक्सप्रेस वे पर कुछ देर के लिए लंबा जाम लग गया, जिसकी जानकारी ट्रैफिक विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप