नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए फायर डिपार्टमेंट का सेनिटाइजेशन का अभियान प्रतिदिन जारी रह रहा है. विभाग के कर्मचारियों ने आज 36 स्थानों पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया. इस प्रकार प्रारम्भ से अब तक कुल 1036 स्थानों पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा चुका है.
फायर डिपार्टमेंट का सैनिटाइजेशन अभियान प्रतिदिन जारी 1036 स्थानों को किया गया सेनिटाइजेशन
सेनिटाइजेशन किये जाने के संबंध में जानकारी देते हुए चीफ फायर आफिसर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिन स्थानों, भवनों और परिसरों में सेनिटाइजेशन का काम किया गया. उनमें कोतवाली सूरजपुर, एसटीएफ कार्यालय कोतवाली सूरजपुर, पुलिस चौकी कस्बा सूरजपुर, पुलिस चौकी कचहरी, 49 बटालियन पीएसी सूरजपुर, पुलिस चौकी सेक्टर 144 नोएडा, सेक्टर 15 नोएडा (हॉटस्पॉट), यूपी, दिल्ली पुलिस चेक पोस्ट सेक्टर 14ए नोएडा, रजत विहार ब्लॉक सी सेक्टर 62 नोएडा, ग्राम तिलपता, सेक्टर 10 अफोर्डेबल हाउस ग्रेटर नोएडा, सुमात्रा हाउस और सेक्टर 12 एन के ए मेंशन शामिल है.
इन स्थानों को किया गया सेनिटाइज
सीएफओ ने बताया कि इसके अलावा विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी, एकांकी एनक्लेव सेक्टर पाई ग्रेटर नोएडा, जेजे क्लस्टर रामलीला ग्राउंड सेक्टर पाई ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण स्टाफ क्वार्टर ईटा ग्रेटर नोएडा, पुलिस चेकपोस्ट एलजी गोल चक्कर ग्रेटर नोएडा, पुलिस चेक पोस्ट मलकपुर सूरजपुर ग्रेटर नोएडा, पुलिस आयुक्त कार्यालय ग्रेटर नोएडा, प्रिया गोल्ड फैक्ट्री उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा, प्रशासनिक भवन फायर स्टेशन सूरजपुर ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन सोसाइटी सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ला रेजिडेंशिया गौर सिटी 2 सेक्टर 16सी ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ग्राम पतवाड़ी.
अरिहंत अपार्टमेंट सोसायटी सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, अपेक्स गोल्फ एवेन्यू सोसायटी सेक्टर 1 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नर विहार कल्याण समिति सोसाइटी सेक्टर 34 नोएडा (हॉटस्पॉट), ब्लॉक एच सेक्टर 41 नोएडा, तिरुपति आई केयर सेंटर सेक्टर 33 नोएडा, पार्श्वनाथ प्रेस्टीज आवासीय सोसायटी सेक्टर 93ए नोएडा, सुपरटेक अपार्टमेंट सेक्टर 93ए नोएडा, एल्डिको आवासीय सोसायटी सेक्टर 93ए नोएडा, ग्रैंड ओमेक्स आवासीय सोसाइटी सेक्टर 93बी नोएडा और पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 नोएडा में भी सेनिटाइजेशन का काम किया गया. उन्होंने बताया कि कोरोना के सफाये तक यह अभियान जारी रहेगा.