नोएडा:Phase 1 थाना क्षेत्र के सेक्टर 7 स्थित एक प्लास्टिक मोल्डिंग कंपनी में अचानक आग लग गई. आग लगने के वक्त कंपनी में मजदूर मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि कंपनी में प्लास्टिक होने के चलते आग जल्दी फैली और थोड़ी ही देर में आग ने पूरी कंपनी को चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
घटना मंगलवार सुबह की है, जब नोएडा Phase 1 थाना क्षेत्र के सेक्टर 7 स्थित एक E98 नामक कंपनी में भीषण आग लग गई. इस कंपनी में प्लास्टिक मोल्डिंग का काम किया जाता था. अत्यधिक प्लास्टिक होने के चलते आग जल्द ही पूरी कंपनी में फैल गई. घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई, जिसपर एक्शन लेते हुए मौके पर फायर बिग्रेड की आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.