दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: प्लास्टिक मोल्डिंग कंपनी में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं... - fire in noida plastic molding company

नोएडा के प्लास्टिक मोल्डिंग कंपनी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई. घटना के वक्त कंपनी में कोई भी मजदूर मौजूद नहीं था, जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

प्लास्टिक मोल्डिंग कंपनी में लगी भीषण आग
प्लास्टिक मोल्डिंग कंपनी में लगी भीषण आग

By

Published : May 31, 2022, 12:27 PM IST

नोएडा:Phase 1 थाना क्षेत्र के सेक्टर 7 स्थित एक प्लास्टिक मोल्डिंग कंपनी में अचानक आग लग गई. आग लगने के वक्त कंपनी में मजदूर मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि कंपनी में प्लास्टिक होने के चलते आग जल्दी फैली और थोड़ी ही देर में आग ने पूरी कंपनी को चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

घटना मंगलवार सुबह की है, जब नोएडा Phase 1 थाना क्षेत्र के सेक्टर 7 स्थित एक E98 नामक कंपनी में भीषण आग लग गई. इस कंपनी में प्लास्टिक मोल्डिंग का काम किया जाता था. अत्यधिक प्लास्टिक होने के चलते आग जल्द ही पूरी कंपनी में फैल गई. घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई, जिसपर एक्शन लेते हुए मौके पर फायर बिग्रेड की आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

प्लास्टिक मोल्डिंग कंपनी में लगी भीषण आग

सीएफओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि कंपनी में आग प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है. आग पूरी तरह बुझा ली गई हैं. फायर संबंधी सिस्टम के बारे में और जानकारी की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details