दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: NPCL के सबस्टेशन में अभी भी लगी है आग, कोई हताहत नहीं - Noida Power Company Limited

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-148 स्थित मेट्रो लाइट का सबस्टेशन बना हुआ. यहां से नोएडा और ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन के लिए बिजली सप्लाई होती है. बिजली सबस्टेशन से अचानक धुंआ उठने लगा. सूचना मिलने पर आस-पास के लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई.

fire broken out at substation NPCL
टांसफार्मर में लगी भीषण आग

By

Published : Aug 19, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 1:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडासेक्टर-148 में स्थित नोएडा पॉवर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के सबस्टेशन में बुधवार की सुबह आग लग गई. सुबह लगी आग को बुझाने में दर्जन भर से अधिक गाड़ियां अब तक लग चुकी है. वहीं आसपास के इलाकों से भी फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है.

आग बुझाने में जुटे SHO और दमकल कर्मी

15 फायर टेंडर आग बुझाने में जुटी

भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. इस पॉवरहाउस सबस्टेशन से नोएडा मेट्रो के साथ-साथ कई सेक्टरों को बिजली सप्लाई की जाती है. जिसके चलते नोएडा का काफी इलाका बिजली से प्रभावित हो गया है.

सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को मिली आग की सूचना

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-148 स्थित मेट्रो लाइट का सबस्टेशन बना हुआ. यहां से नोएडा और ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन के लिए बिजली सप्लाई होती है. बिजली सबस्टेशन से अचानक धुंआ उठने लगा. सूचना मिलने पर आस-पास के लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस कंट्रोल रूम को साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि सेक्टर-148 के पास बने एनपीसीएल के बिजली घर में रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई है.

एनपीसीएल में लगी आग

मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडियां पहुंच आग को बुझाने लगी. लेकिन आग की भयावता को देखते हुए और 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. सभी फायर टेंडर ट्रांसफार्मर में लगी आग में फोम डाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी. वहीं अचानक आई तेज बारिश से फोम बनाने में दिक्कत आने लगी. आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है.

नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी ने खुद दमकल कर्मचारियों की मदद


जहां आग लगी है वो पावर हाउस नॉलेज पार्क कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. बताया जा रहा है कि आग में ट्रांसफार्मर में भरा तरल पदार्थ धूं-धूं कर कर जलने लगा. आग इतनी विकराल थी जिसे कई किलोमीटर दूर तक उसके धुएं को देखा जा सकता था.

आग की सूचना पर मौके पर नॉलेज पार्क कोतवाली एसएचओ वरुण पवार अपनी फोर्स के साथ पहुंचे और दमकल कर्मचारियों के साथ मिलकर आग को बुझाने की भरकश कोशिश में लगे रहे. उनकी इस कोशिश से वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों ने तारीफ की.

जुटे थे आग बुझाने में दमकल कर्मियों के साथ

नॉलेज पार्क प्रभारी वरुण पवार दमकल कर्मचारियों के साथ आग बुझाने वाले पाइप को उठाकर उन्हें आगे तक पहुंचाने में मदद कर रहे थे. आग इतनी भयानक थी कि कोई जल्दी पास जाना नहीं चाह रहा था, लेकिन इसमें नॉलेज पार्क थाना एसएचओ ने हिम्मत दिखाते हुए आग को बुझाने में दमकल कर्मचारियों की मदद की.

Last Updated : Aug 19, 2020, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details