दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: NPCL पावर स्टेशन में भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र सेक्टर-148 में एनपीसीएल के पावर स्टेशन में बुधवार को सुबह 7 बजे भीषण आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कड़ा प्रयास कर रही हैं. इस हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई है.

fire took place in transformer at ntpc sub station at knowledge park sector 148
NPCL के पावर स्टेशन के ट्रांसफार्मरों में लगी भीषण आग

By

Published : Aug 19, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 11:01 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बुधवार को करीब सुबह 7 बजे ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-148 में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) के पावर स्टेशन में तकनीकी खराबी के कारण में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकर की दो गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास कर रही है. इसकी वजह से ग्रेटर नोएडा के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई है. पावर स्टेशन के कई ट्रांसफार्मर इस आग की चपेट में आ चुके हैं.

NPCL के पावर स्टेशन के ट्रांसफार्मरों में लगी भीषण आग

आग का कारण नहीं साफ

देखते ही देखते आग ने विकारल रूप ले लिया. इसमें किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. दमकल की कई गाड़ियां आग को बुझाने की कड़ी मशक्कत कर रही है. साथ ही आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया

500 एमवीए के ट्रांसफार्मर में आग

मौके पर मौजूद अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, कई ट्रांसफार्मरों में आग लगी है. इस उपकरण में तेल की मात्रा बहुत अधिक होती है, जिसकी वजह से आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां को बुलाया गया है. हादसे की वजह की जांच विभाग और पावर कंपनी के इंजीनियर मिलकर करेंगे.

Last Updated : Aug 19, 2020, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details