दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सीलेंडर फटने से झुग्गियों में लगी भीषण आग, 40 से अधिक झुग्गियां जल कर खाक

उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार को सुबह सिलेंडर फटने के कारण झुग्गियों में आग लग गई. हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

noida update news
नोएडा के सेक्टर-41 में लगी आग

By

Published : Apr 26, 2022, 12:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा में मंगलवार की सुबह आगजनी की घटना हो गई. सेक्टर-41 स्थित अगाहपुर की झुग्गी झोपड़ी में सिलिंडर फटने से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इस आग ने करीब 40 से भी ज्यादा झुग्गी-झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया है. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. साथ ही घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से झुग्गी वासियों का सारा सामान जल कर खाक हो गया है. गनीमत रही कि सभी लोग समय से बाहर निकल गए, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. फायर अधिकारी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि आग उस समय लगी जब सुबह के वक्त झुग्गियों में लोग खाना बना रहे थे. अचानक सिलेंडर फटने से आग लगने की बात प्रकाश में आई है. मामले की जांच की जा रही है. राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

नोएडा के सेक्टर-41 में लगी आग

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में झुग्गियों में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी का माहौल

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details