दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: मॉल में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक - ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी मॉल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित मॉल में आग लग गई. तीन दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया है.

मॉल में लगी भीषण आग
मॉल में लगी भीषण आग

By

Published : Jan 12, 2022, 2:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा वेस्ट थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी मॉल के पांचवे फ्लोर पर स्थित बाटा शोरूम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच आग कर काबू पाया. आग से शोरूम का काफी सामान जल कर खाक हो गया. शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना का पता चला.

गौर सिटी मॉल के लगी भीषण आग के बाद मौके पर मौजूद लोग, दमकल विभाग के कर्मचारी व पुलिसकर्मी आग पर काबू पाते दिखे.

मॉल में लगी भीषण आग

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब डायल 112 पर पुलिस को माॅल के अंदर आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम दमकल की तीन गाड़ियों सहित मौके पर पहुंची. काफी देर मश्शकत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. माॅल में लगी आग से किसी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई, लेकिन शोरूम के अंदर रखा लाखों का माल जल कर खाक हो गया.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि आग गौर सिटी मॉल के अंदर आग पांचवे फ्लोर पर स्थित बाटा के शोरूम में शार्ट सर्किट से लगी थी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया है, कोई भी जनहानि घटना में नही हुई है, लेकिन शोरूम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details