दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: एलिगेंट विला सोसाइटी में लगी आग, मौके पर दमकल गाड़ियों ने पाया काबू - Elegant Villa Society

नोएडा एक्सटेंशन की एलिगेंट विला सोसाइटी की बिल्डिंग में भीषण आग हादसा हुआ. दरअसल पैनल बॉक्स के अंदर आग लग गई थी जिसके चलते ये हादसा हुआ. मौके पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

fire broke out in Elegant Villa Society in noida extension
नोएडा एक्सटेंशन की एक बिल्डिंग में लगी आग

By

Published : Feb 17, 2020, 4:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:पैनल बॉक्स के अंदर आग लगने से नोएडा एक्सटेंशन की एक सोसाइटी की बिल्डिंग में भयानक हादसा हो गया. सोसाइटी के आठवें फ्लोर से लेकर 12वें फ्लोर तक आग फैलती चली गई.

नोएडा एक्सटेंशन की एक बिल्डिंग में लगी आग

आग फैलते-फैलते टॉप फ्लोर तक पहुंची

सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि आग आठवीं मंजिल के पैनल बॉक्स में लगी थी, जिसके बाद ये आग पैनल बॉक्स में बढ़ते-बढ़ते टॉप फ्लोर के पैनल बॉक्स में पहुंच गई.

दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

सोसाइटी में रहने वाले लोग तुरंत नीचे उतरकर अपनी जान बचाई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण पैनल बॉक्स में लगी थी. जिसको तुरंत ही बुझा दिया गया और इस आग में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टॉप फ्लोर पर लगी आग को बुझा दिया. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

फिलहाल सोसाइटी में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर अग्निशमन की आधा दर्जन गाड़ियां आई थी. जिनको आग बुझाने में लगा दिया गया था और को जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details