नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दादरी के मुख्य चौराहे पर सीएनजी कार में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने के चलते वहां अफरा-तफरी मच गई. आग लगते ही कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
दरअसल, दादरी निवासी गुलफाम कार में सवार होकर नवीन अस्पताल जा रहा था, लेकिन दादरी तिराहे के पास कार से अचानक धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते आग में तब्दील हो गया. चलती कार में लगी आग को देखकर आस-पास अफरा-तफरी मच गई. वहीं गुलफाम ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया.