नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में कासना कोतवाली के साइट -5 में निर्माणाधीन एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उसे दूर से ही देखा जा सकता था. आग का धुआं दूर तक देखा जा सकता था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
ग्रेटर नोएडा: निर्माणाधीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर दमकल ने पाया काबू - नोएडा पुलिस
ग्रेटर नोएडा की कासना कोतवाली क्षेत्र के साइट 5 में अचानक भीषण आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
निर्माणाधीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग
आग से नहीं है कोई जनहानि
साइट-5 में निर्माणाधीन फैक्ट्री में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया हैं. आग किस प्रकार लगी पुलिस और दमकल विभाग की टीम इसकी जांच कर रही हैं. फिलहाल फैक्ट्री में कोई भी वर्कर मौजूद नहीं था. जिससे कोई जनहानि नहीं हो सकी.