नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 94 स्थित सुपरटेक सुपरनोवा बिल्डिंग के 18वें फ्लोर पर शनिवार देर शाम अचानक आग (Fire breaks out on Supernova building in noida) लग गई. आग लगने की जानकारी जब तक लोगों को होती, तब तक पूरी तरह फैल चुकी थी. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 18वीं मंजिल पर लगी आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि इस फ्लोर पर एसी का काम चल रहा था कि अचानक आग लग गई.
सुपरनोवा बिल्डिंग में लगी आग के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सुपरनोवा बिल्डिंग के 18वें फ्लोर पर एसी की आउटडोर यूनिट में आग लगी थी, जिसे पूर्ण रूप से बुझा लिया गया है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग के फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया है. पुलिस मामले की गहन तहकीकात में जुट गई है.