दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडाः दो ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, बिजली गुल, लोग भीषण गर्मी से परेशान - Fire breaks out in two transformers

ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके के दो ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से यहां बिजली ठप की समस्या हो गई है. जर्जर तारों और अधिक ओवरलोड की वजह से दोनों ट्रांसफार्मर में आग लग गई. लोगों का कहना है कि बिजली नहीं होने से उन्हें भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है.

ग्रेटर नोएडा के दो ट्रासंफार्मर में लगी आग
ग्रेटर नोएडा के दो ट्रासंफार्मर में लगी आग

By

Published : Jul 7, 2022, 5:34 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में ओवरलोडिंग और जर्जर तारों के कारण बिजली के दो ट्रांसफार्मर में आग लग गई. इसमें एक ट्रांसफार्मर धमाके के बाद फट गया, जिससे कस्बे में अफरा-तफरी मच गई. ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद कस्बे के कई मोहल्ले की बिजली गुल हो गई. भीषण गर्मी में बिजली जाने से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है.

घटना दादरी के ब्रह्मपुरी कॉलोनी गेट के पास की है. वहां से गुजर रहे लोगों ने ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना का वीडियो बनाने लगे. वहीं, कुछ लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. इसके अलावा दमकल विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई. दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ज सका. लेकिन तब तक ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडाः पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गांजा तस्कर गिरफ्तार
ट्रांसफार्मर के जल जाने के बाद दादरी के ब्रह्मपुरी के साथ-साथ नदरगंज मोहल्ले की बिजली ठप हो गई. लोगों का कहना है कि वो लंबे समय से बिजली विभाग से कस्बे में फैले जर्जर तारों को बदलने की मांग कर रहे थे और ओवरलोडिंग अधिक होने की बात भी कही गई थी, लेकिन इसपर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. लोगों का कहना है कि बिजली सप्लाई ठप होने से उन्हें भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details