नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 45 के एनआरआई रेजिडेंसी सोसायटी के 12वें फ्लोर पर रविवार की सुबह आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. फ्लैट का सामान पूरी तरह जल कर खाक हो गया था. आग लगने का कारण एसी में ब्लास्ट होना बताया जा रहा है.
एनआरआई रेजिडेंसी सोसायटी के राहेश पुरोहित ने बताया कि 12वें फ्लोर के फ्लैट नंबर 1201 में सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग लगी. एसी में ब्लास्ट होने की वजह से फ्लैट में आग लगी. जब आग लगी, उस समय घर पर फ्लैट के मालिक प्रतीक कोली घर पर नहीं थे. घर में मौजूद केयर टेकर ने आग की सूचना पड़ोसियों और गार्ड को दी. आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को भी दी गयी. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सोसाइटी में फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा था. आग तेजी से फैलती चली गई और पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया.
नोएडाः एसी में ब्लास्ट होने के कारण NRI सोसाइटी की 12वीं मंजिल पर लगी आग - नोएडा की खबरें
नोएडा के एनआरआई रेजिडेंसी सोसायटी में रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग लग गयी. एसी में ब्लास्ट होने की वजह से आग लगी. सोसाइटी में फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं करने के कारण आग फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया.
नोएडा में लगी आग
आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक फ्लैट जल कर खाक हो चुकी थी. फायर अधिकारियों का कहना है कि आग में किसी के झुलसने की सूचना नहीं है. जिस फ्लैट में आग लगी थी उसके उपर वाले फ्लैट को भी काफी नुक्सान हुआ है. सोसायटी के लाेगाें का कहना था कि बिल्डिंग में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
Last Updated : Jul 31, 2022, 10:26 AM IST