दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: गाड़ी के सीट कवर बनाने वाली कंपनी में लगी आग पर पाया गया काबू - नोएडा कंपनी आग

नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 स्थित एक कंपनी में आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. जानकारी के मुताबिक, यह आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में लगी थी.

गाड़ी के सीट कवर बनाने वाली कंपनी में लगी आग
गाड़ी के सीट कवर बनाने वाली कंपनी में लगी आग

By

Published : Oct 24, 2021, 7:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 20 में एक कंपनी में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिस समय कंपनी में आग लगी, उस समय वहां करीब छह लोग काम कर रहे थे. आग की लपटें देखकर वहां सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए.

नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 स्थित एक कंपनी में रविवार की शाम आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. जानकारी के मुताबिक, यह आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में लगी थी. देखते ही देखते आग ने पूरे फ्लोर को कब्जे में ले लिया.

गाड़ी के सीट कवर बनाने वाली कंपनी में लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के समय कंपनी में कुछ लोग फंसे हुए थे, जिन्हें काफी देर बाद कंपनी से बाहर निकाला जा सका. हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काफी लेट पहुंची हैं. इस आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल डालकर ऑटो चालक को जिंदा जलाया, जलते हुए पहुंचा थाने

इस मामले में गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग किस वजह से लगी है, इसकी जानकारी नहीं है. इसके कारणों की जानकारी की जा रही है. हालांकि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details