नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में गत्ता बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग गई. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया.
ग्रेटर नोएडा की गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सामान खाक - Factory
आग की वजह से फैक्ट्री का सारा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में किसी व्यक्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.
गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग
फैक्ट्री का सामान जलकर राख
आग की वजह से फैक्ट्री का सारा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में किसी व्यक्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. सूचना मिलने के बाद आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
बता दें कि जिस वक्त कंपनी में आग लगी, उस वक्त फैक्ट्री में काम नहीं हो रहा था. इस वजह से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.