नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रों हड़कंप मच गया. साथ ही आसपास के दो फेक्ट्रियों में भी आग लग गई. आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. सूचना पाकर मौके पर करीब आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, जो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग किन कारणों से लगी अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.
नोएडा के धागा फैक्ट्री में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
नोएडा के थाना फेस थर्ड क्षेत्र में स्थित फिलामेंट धागा बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई. जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचती तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. साथ ही आसपास के दो फैक्ट्री में भी आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
नोएडा के थाना फेस थर्ड क्षेत्र के सेक्टर 63 में स्थित फिलामेंट धागा बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरी कंपनी में फैल गई. जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचती तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. साथ ही आसपास के दो फैक्ट्री में भी आग लग गई. आग की सूचना पाकर मौके पर आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के पीरागढ़ी गोदाम में लगी भीषण आग
फायर अधिकारी का कहना है कि मौके पर 8 फायर टेंडर की गाड़ियां लगाई गई थी. फिलहाल अभी किसी प्रकार की कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है. किन कारणों से आग लगी है, इसकी जांच की जा रही है.