नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक चलती ट्रक में रविवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक में सवार ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची फायर विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि 6 महीने पहले ही ट्रक मालिक ने नया ट्रक खरीदा था. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.
ट्रक में आग लगने के संबंध में CFO अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मायचा के सामने ईस्ट्रन पैरिफेरल पर एक ट्रक जो पलवल से कोंडली, दिल्ली की तरफ जा रहा था. इसमें पीवीसी पाईप भरी थी, शार्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई. कोई जनहानि नहीं हुई है.
ग्रेटर नोएडा : ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान - नोएडा में चलती ट्रक में लगी आग
ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र के मायचा गांव के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर चलते ट्रक में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई.
नोएडा में चलते ट्रक में लगी आग