दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा के सेक्टर 12 के बंद घर में लगी आग, हजारों का सामान खाक - बंद घर आग नोएडा सेक्टर 12

नोएडा के सेक्टर 12 स्थित V ब्लॉक का 197 नंबर का मकान रविंद्र कुमार आर्य का है. उनके परिवार के सभी सदस्य शनिवार को समय से अपने-अपने काम पर चले गए. इसके बाद घर से धुआं निकलना शुरू हो गया. घर से धुआं निकलते देख पड़ोस के लोगों ने मकान मालिक को फोन कर इसकी सूचना दी. वहीं धुएं की अधिकता को देखते हुए तत्काल लोगों ने फायर विभाग को सूचना दी. इसके बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

fire at closed house in Noida Sector 12
बंद घर आग बंद घर आग नोएडा बंद घर आग नोएडा सेक्टर 12 नोएडा बंद घर आग

By

Published : Jan 30, 2021, 5:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर-12 स्थित वी ब्लॉक के एक मकान में अचानक धुआं निकलने लगा. आस-पड़ोस के लोगों ने घर से धुआं निकलता देख घर के मालिक को फोन पर सूचना दी. धुएं की अधिकता को देखते हुए लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आग की स्थिति को देखते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया. दरवाजा और खिड़की तोड़कर फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई क्योंकि घर के सभी सदस्य अपने काम पर गए हुए थे. घर पर ताला बंद था.

फायर कर्मियों ने आग पर पाया काबू
धूप बत्ती से लगी आग !

नोएडा के सेक्टर 12 स्थित V ब्लॉक का 197 नंबर मकान रविंद्र कुमार आर्य का है. उनके परिवार के सभी सदस्य शनिवार को समय से अपने-अपने काम पर चले गए. वहीं घर का सबसे छोटा बेटा घर में पूजा करने के बाद घर से निकला. घर में ताला बंद और घर के सभी सदस्य घर के बाहर थे. इसी बीच घर से धुआं निकलना शुरू हो गया. आसपास के लोगों ने घर के अंदर से धुआं निकलता देख किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए तत्काल मकान मालिक को फोन कर इसकी सूचना दी. वहीं धुएं की अधिकता को देखते हुए तत्काल लोगों ने पुलिस विभाग को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर आग की स्थिति को देखते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया. फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. रविंद्र कुमार आर्य के पड़ोसी सुभाष कुमार का कहना है कि पूजा करने के बाद घर में जलाई गई धूप बत्ती आग लगने की वजह हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details