नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर हरियाणा कांग्रेस नेता पकंज पुनिया पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वकील अश्विनी उपाध्याय ने सेक्टर 39 कोतवाली में यह एफआईआर दर्ज कराया गया है. पंकज पुनिया के खिलाफ धारा 295 A, 500, 505 और 66 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.
पंकज पुनिया के खिलाफ सेक्टर 39 में FIR दर्ज
वकील अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि हरियाणा कांग्रेस नेता पंकज पुनिया के खिलाफ उन्होंने सेक्टर 39 में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पंकज पूनिया ने अपने ट्विटर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश की है. CM योगी पर अभद्र टिप्पणी की, RSS को बदनाम करने की कोशिश की. ऐसे में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.
वकील अश्विनी उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि कोड की प्रोसिडिंग के तहत इन्हें सजा दिलाई जाएगी और उन्होंने नोएडा पुलिस से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए.