दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सिक्योरिटी गार्ड करता था ब्लैकमेल, छात्रा ने 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान

सूचना मिलने पर थाना 49 पुलिस ने शव को कब्जे में  लेकर मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि छात्रा को सोसाइटी का क्यू टावर गार्ड ब्लैकमेल कर रहा था. छात्र के पिता की तहरीर पर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है गया है.

By

Published : Oct 31, 2019, 2:49 PM IST

छात्रा की संदिग्ध मौत

नई दिल्ली/नोएडा: शहर के नामी आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में बीते 22 अक्टूबर को संदिग्ध हालात में 15वीं मंजिल से गिरकर एक किशोरी की मौत हो गई थी, इस मामले में किशोरी के पिता ने सोसाइटी के एक गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि गार्ड छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था.

नोएडा के आम्रपाली सोसाइटी की घटना

पुलिस ने इस केस में धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी गार्ड की तलाश शुरू कर दी है, पुलिस के मुताबिक गार्ड फरार है. नोएडा के सेक्टर 76 के आम्रपाली सिलिकॉन सिटी सोसाइटी की 15वीं मंजिल से गिरकर छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. छात्रा अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गई थी. बताया जा रहा है कि छात्रा सेक्टर 39 के नामी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. जैसे ही बेटी के गिरने की सूचना परिवार को मिली, सभी तुरंत नीचे पहुंचे और बच्ची को सेक्टर 27 के कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

सूचना मिलने पर थाना 49 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि छात्रा को सोसाइटी का क्यू टावर गार्ड ब्लैकमेल कर रहा था. छात्र के पिता की तहरीर पर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक मृतका को उसके स्कूल में ही पढ़ने वाले एक छात्र के साथ क्यू टावर के गार्ड ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था इसके बाद से वह गार्ड उनकी बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था. पुलिस ने बताया कि आरोपों के मुताबिक गार्ड ने छात्रा के साथ लिफ्ट में कई बार अश्लील हरकत भी की थी. उन्होंने बताया कि आरोपी गार्ड फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details