दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हैदराबाद की फिल्मी हस्तियां चिल्ला बॉर्डर पर भाकियू (भानु) के धरने में पहुंचीं - भारतीय किसान यूनियन (भानू) के समर्थन में हैदराबादी फिल्म कलाकार

चिल्ला बॉर्डर पर शनिवार को 19वें दिन भी भाकियू (भानु) गुट का अनिश्चितकालीन धरना जारी है. भाकियू (भानु) के धरने को हैदराबाद की फिल्मी हस्तियां समर्थन देने चिल्ला बॉर्डर पहुंचीं. हैदराबाद से फिल्मी कलाकार के लक्ष्मी पार्वती जो तेलंगाना की फिल्मों में काम करती रही हैं. इनका कहना था कि किसानों की मांग जायज है और हम इनके समर्थन में हैं . आने वाले समय में भी हम इनका समर्थन करेंगे.

Film personalities from Hyderabad reached BKU (Bhanu )'s dharna on the Chilla border
किसानों के समर्थन में फिल्मी हस्तियां

By

Published : Dec 19, 2020, 3:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर शनिवार को 19वें दिन भी भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट का अनिश्चितकालीन धरना जारी है. धरने पर आज हैदराबाद की फिल्मी हस्तियां समर्थन देने चिल्ला बॉर्डर पहुंचीं. वहीं कुछ हैदराबाद के समाज सेवी संगठन ने भी धरनास्थल पर आकर समर्थन दिया और किसानों की मांगों को जायज बताया. साथ ही समर्थन देने आए लोगों का कहना था कि किसान अन्नदाता है कोई आतंकवादी नहीं, इनके साथ सरकार जिस तरह का रवैया अपना रही है वह गैर जिम्मेदाराना है. सरकार को किसानों की बातों को मानना चाहिए और तीनों ही बिल को वापस ले लेना चाहिए. सरकार अगर किसानों की मांगों को नहीं मानेगी तो हम और भी भारी संख्या में लोग सरकार के विरोध में आएंगे और किसानों का समर्थन करेंगे.

किसानों के समर्थन में फिल्मी हस्तियां


समाजसेवी संगठनों ने भी भानु गुट का समर्थन किया


नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट के धरने पर समर्थन देने हैदराबाद से फिल्मी कलाकार के लक्ष्मी पार्वती जो तेलंगाना की फिल्मों में काम करती रही है. जिनका कहना था कि किसानों की मांग जायज है और हम इनके समर्थन में हैं और आने वाले समय में भी हम इनका समर्थन करेंगे. इसके साथ ही हैदराबाद से आए कुछ समाजसेवी संगठनों ने भी भानु गुट का पूरी तरीके से समर्थन किया और कहा कि आने वाले समय में अगर सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है तो हम लोग तेलंगाना से और भारी संख्या में किसानों के समर्थन में नोएडा आएंगे और सरकार का पुरजोर विरोध किया जाएगा.



ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलन का कारोबार पर पड़ा बुरा असर, 50-70% व्यापार हुआ कम


भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट के समर्थन में शनिवार को तेलंगाना से नोएडा आए फिल्मी कलाकारों के साथ ही समाज सेवी संगठनों ने कहा कि किसान अन्नदाता है और यह देश की शान है. इन्हें जिनके द्वारा आतंकवादी कहा जा रहा है वह पूरी तरीके से गलत है. शांतिपूर्वक तरीके से यह अपनी मांगों को सरकार के सामने रख रहे हैं, जिसे सरकार को मानना चाहिए. किसानों की जो भी मांगे हैं वह जायज है. साथ ही सरकार को कृषि संशोधन बिल को वापस लेना चाहिए. अगर सरकार अपनी जिद पर रही तो हम आर पार की लड़ाई किसानों के साथ मिलकर सरकार से लड़ेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details